My Blog
Home
Login
प्रेस नोट: विजयनगर पुलिस ने दिलाई पीड़ित को राहत, 20,000 रुपये की ठगी की रकम वापस
Category: Health | Published on 2025-09-20 05:23:42
गाजियाबाद। थाना विजयनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद की साइबर सेल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़ित को 20,000 रुपये की ठगी गई रकम वापस कराई। यह कार्रवाई शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को की गई। साइबर ठगी के इस मामले में आवेदक कमलेश, निवासी सेक्टर-09 थाना विजयनगर, गाजियाबाद के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था। शिकायत एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने पर थाना विजयनगर की साइबर सेल टीम तुरंत सक्रिय हो गई। टीम ने समयबद्ध कार्रवाई करते हुए आवेदक की ठगी गई रकम को होल्ड कराया। इसके बाद बैंक से निरंतर पत्राचार एवं अथक प्रयासों से उक्त धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई। पुलिस द्वारा किए गए इस त्वरित और प्रभावी कदम से आवेदक को बड़ी राहत मिली है। आवेदक कमलेश ने थाना विजयनगर पहुंचकर पूरी टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से उनका विश्वास और भी मजबूत हुआ है। गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी के मामलों में पीड़ितों की मेहनत की कमाई अक्सर लंबे समय तक वापस नहीं मिल पाती है। ऐसे में गाजियाबाद कमिश्नरेट की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करना और ठगी की राशि वापस दिलाना अन्य लोगों के लिए भी एक उम्मीद की किरण है। कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड की कोई घटना घटित होती है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। समय रहते शिकायत दर्ज करने से पुलिस और बैंकिंग सिस्टम को राशि को होल्ड कराने और वापस कराने में मदद मिलती है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम थाना विजयनगर साइबर सेल इस प्रकार विजयनगर पुलिस की यह कार्यवाही साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और जनता को राहत दिलाने का एक और उदाहरण बनी है।
Update Post
Back to Blog